अनुसंधान प्रयोगशाला



अनुसंधान प्रयोगशालायें शिक्षण, प्रशिक्षण और अनुसंधान परियोजनाओं और संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में तकनीकी ज्ञान तथा आंकलन सम्बन्धी सहायता प्रदान करती हैं। यह प्रयोगशाला विभिन्न बुनियादी तथा आधुनिक उपकरणों (डिजिटल पीएच, चालकता मीटर, स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, डिजिटल तराजू, डिजिटल भट्टी, गर्म हवा देने वाला एटामिक एब्जाप्र्शन ओवन स्पेट्रोफोटोमीटर (ए.ए.एस.) से सुसज्जित हैं।

उच्च व्यवहार तरल क्रोमेटोग्राफ (एच.पी.एल.सी.), यू. वी.-विजिवल स्पेक्ट्राफोटोमीटर माइक्रोवेव पाचक, आटोमेटिक नाइट्रोजन विश्लेषक, फाइबर विश्लेषक, सूक्ष्मदर्शी, अल्ट्रा शुद्ध जल शोधन प्रणाली आदि संयंत्र मिट्टी और पानी के नमूनों के विभिन्न फिजियो रासायनिक पैरामीटर के विश्लेषण के लिये आवश्यक हैं।

संस्थान में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिये शिक्षण कक्षाओं के साथ प्रयोगात्मक कार्य भी एफ.आर.आई. विश्वविद्यालय, एच.एन.बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय, मुम्बई विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिये और भूटान और पाकिस्तान से आये वन अधिकारियों के लिये उपकरण और विश्लेषणात्मक तकनीक पर प्रयोगशालायें आयोजित कर चलाये गये। इनमें त्रणभक्षियों और मल गुटिकायें और मांसभक्षियों के स्केटस, जीवविज्ञानीय सामग्रियों का संग्रह और परिरक्षण, वन्यजीवों की आयु और लिंग का निर्धारण, स्तनपाइयों का अस्थि विज्ञान, पौधों मिट्टी और पानी के नमूनों तथा विभिन्न पैरामीटरों के लिये पारिस्थितिकीय नमूनों का विश्लेषण शामिल है।

संपर्क व्यक्ति : Dr. K. Sankar

र्इ-मेल : sankar@wii.gov.in