प्रशिक्षुओं अधिकारी डाटाबेस



भावसं वन्यजीव संरक्षण तथा प्रबंधन में कई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है। इनमें से वरिष्ठ वनाधिकारियों के लिए दस माह का स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम, निचले स्तर के वन कर्मियों के लिए तीन माह का सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम वन अधिकारियों, सैन्यअधिकारियों के लिए लघु अवधि कैप्सूल कोर्स हैं। राष्ट्रीय वन्यजीव डाटाबेस सैल द्वारा विभिन्न स्नातकोत्तर तथा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में प्रशिक्षित अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों का एक डाटाबेस विकसित किया गया है।

यह डाटाबेस आन्तरिक व वाह्य उपयोगकर्ताओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देने में अत्यन्त उपयोगी है। इन प्रशिक्षणार्थियों से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी संस्थान के इण्टरनेट के साथ-साथ एनविस वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। वर्तमान में इस डाटाबेस में, स्नातकोत्तर तथा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में 21 देशों के 176 विदेशी प्रशिक्षणार्थियों के सहित 616 स्नातकोत्तर तथा 488 सर्टिफिकेट अधिकारियों के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध है।

प्रशिक्षणार्थियों की संख्या