सूचना प्रौधोगिकी, सुदूर संवेदन और भौगोलिक सूचना तन्त्र



सूचना प्रौद्योगिकी, सुदूर संवेदन तथा भौगोलिक सूचना तंत्र भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का हॉलमार्क  है, जो वन्यजीव अनुसंधान, शिक्षा एवं प्रशिक्षण के लिये प्रौद्योगिकी का अमोघ शस्त्र है।

यह सुविधा संकाय सदस्यों प्रशिक्षणार्थियों/अनुसंधान के लिये 24 घंटे उपलब्ध रहती है। बड़ी संख्या में डेस्कटॉप कम्प्यूटर हैं, जो अद्यतन संक्रियात्मक पद्धतियों तथा विशिष्टीकृत विश्लेषित सॉफ्टवेयर  से डाटा प्रोसेसिंग और अनुसंधान के लिये सॉफ्टवेयर  से लैस हैं और प्रयोगशाला कार्य हेतु उपलब्ध हैं। कम्प्यूटर सुविधा, हार्डवेयर संरक्षण के व्यापक विस्तार से दी गई है, जो लोकल एरिया नेटवर्क से जुड़ी हुई है। इन्टेल पेंटियम जियोन/इटेनियम सर्वर्स इन्टरनेट, इन्ट्रानेट, डाटाबेस प्रबंधन तथा पुस्तकालय स्वचलित सेवायें, वर्कस्टेशन, स्टोरेज एरिया (एस.ए.एन.) नेटवर्क तथा 300 से अधिक नोड्स उपलब्ध हैं। संस्थान के पास इन्टरनेट  लीज्ड लाईन कनेक्टीविटी है। वाई-फाई कनेक्टीविटी भी प्रायः पूरे परिसर में उपलब्ध है। संस्थान के सभी कम्प्यूटरों में इन्टरनेट और मेलिंग सेवायें उपलब्ध हैं। बेहतर क्षमता के मामले में संस्थान ने ई-गवर्नेन्स का रास्ता तय किया है।

भारतीय वन्यजीव संस्थान में स्टेट ऑफ़ आर्ट सूचना विज्ञान प्रयोगशाला अर्थात् भौगौलिक सूचना केन्द्र, सुदूर संवेदन और ग्लोबल पोजिशनिंग तंत्र (जी.पी.एस.) प्रौद्योगिकी, संस्थान के अनुसंधान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम की आवश्यकता पूर्ति करती है तथा कार्यक्षेत्रीय प्रबंधकों की मांगे  भी पूरी करती है। प्रयोगशाला में अद्यतन सॉफ्टवेयरों  जैसे-इदरिसी आर्क, जी.आई.एस. तथा इरडास इमेजिन और इसके अलावा मॉडलिंग प्रजाति वितरण तथा त्वरित आवश्यकताओं, भू-दृश्य परिवर्तन का पता लगाने हेतु कई अन्य स्थानिक विश्लेषण उपकरण मौजूद हैं। आई.टी. और सूचना विज्ञान में सहायता देने और प्रशिक्षण के लिये एक समर्पित टीम उपलब्ध है। सुदूर संवेदन तथा जी.आई.एस. माँडयूल, एम.पी.सी., पी.जी. डिप्लोमा तथा सर्टीफिकेट कोर्सों के लिये भारतीय वन्यजीव संस्थान में चलाया जाता है और ग्रेजुएट विद्यार्थियों तथा अन्य शिक्षार्थियों के प्रशिक्षण हेतु  सुविधायें  दी जाती हैं। राष्ट्रीय वन्यजीव स्पाशियल डाटाबेस के विकास के लिये कार्य प्रगति पर है।

कार्मिक:

  • श्री कमर कुरैशी, वैज्ञानिक-जी, नोडल अधिकारी
  • डा0 के रमेश, वैज्ञानिक ’डी’
  • डा0 गौतम तालुकदार, वैज्ञानिक ’डी’
  • श्री राजेश थापा, सिस्टम मैनेजर
  • डा0 पन्ना लाल, प्रोग्रामर
  • श्री वी.सुकुमार, प्रोग्रामर
  • डा0 मनोज कुमार अग्रवाल, प्रोग्रामर
  • श्री लेख नाथ शर्मा, प्रोग्रामर
  • डा0 जे.एस. कठैत, डाटाबेस मैनेजर
  • श्री दिनेश सिंह पुण्डीर, सहायक प्रोग्रामर
  • श्रीमती अल्का अग्रवाल, सहायक प्रोग्रामर
  • श्री वीरेन्द्र शर्मा, कम्प्यूटर कार्मिक 

सम्पर्कः श्री कमर कुरैशी, ई-मेल: qnq@wii.gov.in