एन्विस



पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, भारत सरकार ने भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून में सितम्बर 1997 में पर्यावरणीय सूचना तंत्र पर 23वें एन्विस केन्द्र की स्थापना की। भावसं एन्विस केन्द्र का विषयगत क्षेत्र ‘‘वन्यजीव तथा संरक्षित क्षेत्र’’ है। एन्विस का उद्देश्य नीति निर्धारकों से लेकर शोधकर्Ÿााओं व उद्यमियों तक के विस्तृत समूह को सहायता प्रदान करना एवं राष्ट्रीय स्तर पर वैब सम्बद्ध नेटवर्क द्वारा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सहायता एवं पर्यावरणीय डाटा व सूचनाओं के विनिमय को प्रोन्नत करना है।

भावसं एन्विस के मुख्य लक्ष्य हैं:

  • संग्रह बनाना एवं वन्यजीव विज्ञान पर सूचनाओं के लिए प्रसारण के रूप में कार्य करना।
  • संरक्षण और विकास के लिये शीर्ष स्तर पर निर्णय लेने के लिए सूचनाएं उपलब्ध करवाना।
  • भारत में संरक्षित क्षेत्र नेटवर्क पर डाटाबेस स्थापित करना, तथा
  • नेटवर्किंग और वन्यजीव संबंधी सूचना के आदान-प्रदान द्वारा राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना।


एन्विस पर अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

सम्पर्क:

डा. वी. बी. माथुर
ई मेलः vbm@wii.gov.in