Commencement of Vigilance Awareness Week 2015 - Oath taking ceremony


back

Vigilance Awareness WeekPrevention of Corruption Act के अन्तर्गत् गठित केन्द्रीय सतर्कता आयोग देश के नागरिकोँ को सरकार की ओर से एक स्वच्छ एवं भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण प्रयास कर रहा है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए एक कदम है। हर वर्ष की भांति इस बार भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह 26 से 31 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इस सप्ताह की शुरूआत आज शपथ ग्रहण समारोह से की गई। संस्थान के कर्मचारियों, अधिकारियों व शोधकर्ताओं  ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। डा0 वी.बी. माथुर, निदेशक, भारतीय वन्यजीव संस्थान ने सभी उपस्थितजनों को सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्री एस.के. खण्डूरी, आई.जी.(वन), पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार भी उपस्थित थे। संस्थान के मुख्य सतर्कता अधिकारी डा0 अनिल कुमार भारद्वाज ने उपस्थितगणों को इसके महत्व के बारे में अवगत कराया। संस्थान में इस सप्ताह के दौरान जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ दो मुख्य मुद्दों पर विशेष अभियान के तौर पर कार्य करने का निर्णय लिया गया। यह दो मुद्दे हैं पेंडिंग फाइलों का निपटारा एवं थर्ड पार्टी भुगतान।

Vigilance Awareness Week Pledge pdf (141 kb)